Search

रोटरी क्लब ऑफ रांची के रक्तदान शिविर में एकत्र हुए 81 यूनिट रक्त

Ranchi:  रोटरी क्लब ऑफ रांची एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के एनएसएस विंग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.शिविर का उद्घाटन रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष भंडारी लाल एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अनिल सिंह ने किया. यह आयोजन रोटरी क्लब ऑफ रांची के नए सत्र के प्रथम दिन डीएसपीएमयू कैंटीन परिसर, मोरहाबादी में संपन्न हुआ.शिविर में कुल 81 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. इसके साथ ही शिक्षकों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया, जिसमें उनका ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर जांचा गया और डॉक्टरों द्वारा उचित परामर्श प्रदान किया गया.कार्यक्रम के दौरान क्लब अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव डॉ. भावना तनेजा, राजीव मोदी, दीपक श्रीवास्तव, हरमिंदर सिंह, विनय छापरिया, अभय कृष्णा, अजय दीप वाधवा, रमेश धरणीधारका, रश्मि अग्रवाल, गौरव बागरॉय, गिरीश, आस्था, श्वेता समेत कई अन्य सदस्य एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे  

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp