Search

झारखंड में सक्रिय 146 मोस्ट वांटेड नक्सलियों को पकड़ने में लगे हैं 85,408 अधिकारी व जवान

 Saurav Singh

Ranchi : झारखंड में सक्रिय 146 मोस्ट वांटेड नक्सलियों को पकड़ने में राज्य पुलिस और केन्द्रीय बल के 85,408 अधिकारी व जवान लगे हुए है. इन सभी 146 मोस्ट वांटेड नक्सलियों में भाकपा माओवादी, टीपीसी, पीएलएफआई और जेजेएमपी संगठन के नक्सलियों शामिल है. जिनपर राज्य सरकार ने एक करोड़ से लेकर एक लाख तक का इनाम भी घोषित किया है. इन नक्सलियों को पकड़ने में भारी संख्या में सुरक्षा बल लगे हुए हैं. जिनमें सीआरपीएफ की 122 कंपनी, आईआरबी की 5 कंपनी और झारखंड जगुआर की 40 कंपनी फोर्स लगी हुई है. इतनी भारी संख्या में सुरक्षा बल के तैनात होने के बावजूद भी झारखंड से पूरी तरह से माओवादी का खात्मा नहीं हो पा रहा है. समय-समय पर माओवादी छोटी-बड़ी घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति भी दर्ज करवा रहे हैं.

146 नक्सलियों पर 9.71 करोड़ रुपये का इनाम भी है घोषित

झारखंड सरकार ने राज्य में सक्रिय 146 शीर्ष नक्सलियों के ऊपर 9.71 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया है. जिनमें एक करोड़ के चार इनामी नक्सली है. 25 लाख के सात इनामी नक्सली है. 15 लाख के 18 इनामी नक्सली है.10 लाख के 18 इनामी नक्सली है. पांच लाख के 28 इनामी नक्सली है. दो लाख के 16 इनामी नक्सली है. और एक लाख के 49 इनामी नक्सली शामिल है.

माओवादियों के खिलाफ चल रहा पुलिस का डेवलपमेंट एक्शन प्लान

सारंडा एक्शन प्लान, सरयू एक्शन डेवलपमेंट प्लान, झुमरा एरिया डेवलपमेंट एक्शन प्लान, पारसनाथ एरिया डेवलपमेंट प्लान, चतरा एरिया डेवलपमेंट एक्शन प्लान, बानालात इंटीग्रेटेड एक्शन प्लान, गिरिडीह-कोडरमा बॉर्डरिंग एरिया डेवलपमेंट प्लान, दुमका-गोड्डा बॉर्डरिंग एरिया डेवलपमेंट प्लान, खूंटी-सरायकेला-चाईबासा बॉर्डरिंग एरिया एक्शन प्लान, सिमडेगा खूंटी बॉर्डरिंग एरिया एक्शन प्लान, जमशेदपुर एरिया एक्शन प्लान, पलामू-चतरा एरिया एक्शन प्लान व गढ़वा लातेहार-पलामू बॉर्डरिंग एरिया एक्शन प्लान.

 झारखंड के इन जिलों में है सक्रिय माओवादियों का दस्ता

गढ़वा, लोहरदगा, लातेहार व गुमला के सीमावर्ती क्षेत्र में विमल यादव और बुद्धेश्वर उरांव और रविंद्र गंझू  का दस्ता सक्रिय है. चाईबासा, सरायकेला, खूंटी और रांची में पतिराम मांझी, अमित मुंडा, सुरेश मुंडा और महाराजा प्रमाणिक का  दस्ता सक्रिय है. गिरिडीह-जमुई और कोडरमा-नवादा बॉर्डर पर सैक सदस्य करुणा, पिंटू राणा का दस्ता सक्रिय है. हजारीबाग-चतरा-गया बॉर्डर पर माओवादी रिजनल कमेटी सदस्य इंदल गंझू, कारू यादव, का दस्ता सक्रिय है. बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित चतरोचट्टी और जगेश्वर बिहार थाना के जंगली क्षेत्र में  माओवादी नेता मिथिलेश सिंह दस्ता सक्रिय है. औरंगाबाद,पलामू,गया चतरा बॉर्डर पर सैक सदस्य संदीप दस्ता, संजीत और विवेक का दस्ता सक्रिय है. इसके अलावा घाटशिला,पटंबा,पुरुलिया सीमा पर माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य असीम मंडल और मदन का दस्ता सक्रिय है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp