Search

वर्दी में लूटकांड के 9 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, लूट का माल बरामद

Deoghar:  जिला पुलिस के एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें पुलिस ने वर्दी में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल 28 और 29 मई की रात में मारगोमुण्डा थाना अंतर्गत दोरही गांव में अशोक राणा के घर हुई लूटकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस इस लूटकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके घर से लूटे गये सभी सामान को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. अश्विनी कुमार सिन्हा के द्वारा गठित एसआईटी टीम को ये सफलता मिली है. मधुपुर एसडीपीओ विनोद रमानी की अगुवाई में पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- सेंसेक्स">https://lagatar.in/sensex-closed-down-85-points-indusind-bank-top-gainer-itc-top-loser/80460/">सेंसेक्स

85 अंकों की गिरावट पर बंद, इंडसइंड बैंक टॉप गेनर, आईटीसी टॉप लूजर

पुलिस की वर्दी में लूट की वारदात को दिया अंजाम

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि मारगोमुण्डा थाना अंतर्गत दोरही गांव में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसमें अज्ञात 8 से 10 अपराधकर्मियों के खिलाफ मारगोमुण्डा थाना में वादी अशोक राणा की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था. जिसमें बताया गया है कि सभी अपने को पुलिस वाला बताते हुए वादी के घर में घुस गए. और परिवार को डराकर करीब 15 हजार रुपये के चाँदी के जेवर लूट लिए.

इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/administration-failed-in-search-of-children-who-were-orphaned-during-corona-period-dalsa-found-about-12-children-in-3-days/80453/">कोरोना

काल में अनाथ हुए बच्चों की खोज में प्रशासन फिसड्डी, डालसा ने 3 दिन में ही खोज निकाले करीब 12 बच्चे

वर्दी में हुई लूट का पर्दाफाश, लूट का माल बरामद

इस कांड के पर्दाफाश के लिए एक विशेष टीम के द्वारा मारगोमुण्डा, बुट्टैई, पाथरोल, देवीपुर एवं सारठ थाना क्षेत्र अन्तर्गत छापेमारी कर कांड में शामिल अपराधकर्मी अशोक दास, मुकेश यादव, पाण्डेय यादव, मुरारी यादव, नदलाल पुजहर, मुजाहीद अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी, संतोष राय को गिरफ्तार किया गया है. और इनकी निशानदेही पर कांड में वादी के घर से लूटे गए चांदी के जेवर और घटना में प्रयुक्त पुलिस की वर्दी को भी बरामद कर लिया गया है. अभियुक्तों द्वारा लूटे गए जेवर को खरीदने वाले सोनार दुकानदार सुधीर पोद्दार को भी सारठ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इन बदमाशों के पास से लूटा का माल भी बरामद किया है. जिसमें चांदी का दो जोड़ा पायल, चांदी का कान का एक जोड़ा झुमका,  चांदी की बिछिया 6 पीस,  पुलिस की वर्दी 2 सेट, जिसमें एक वर्दी में तीन स्टार एवं एक वर्दी में एक स्टार लगा हुआ, एक केमोफ्लाईज टोपी एवं एक हरा रंग का बैरेट कैप, एक खाकी रंग का नेवार बेल्ट, 6 मोबाइल फोन, 1 काला रंग का पिडु बैग, 1 होंडा कम्पनी की लाल रंग की स्कूटी जिसका नंबर जेएच-15-डब्लू-1936 को पुलिस ने बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें- पंचायत">https://lagatar.in/government-will-give-new-work-to-panchayat-representatives-manjhi-and-sanjay-jaiwal-welcomed/80417/">पंचायत

प्रतिनिधियों को नया काम देगी सरकार, मांझी और संजय जायवाल ने किया स्‍वागत

गिरफ्तार किए गये अभियुक्तों की हुई पहचान

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में अशोक दास निवासी नया चिहुंटिया, थाना मारगोमुण्डा निवासी डेलीपाथर बूढ़ई, पाण्डेय यादव निवासी बेहरवाटिलहा थाना देवीपुर, मुरारी यादव निवासी बेहरवाटिलहा थाना देवीपूर, नंदलाल पुजहर निवासी भुरा, थाना पथरड्डा ओपी (सारठ) मुजाहीद अंसारी निवासी बुढ़ीकुरा थाना पाथरोल, अलीमुद्दीन अंसारी निवासी जरलाही उपरटोला थाना पाथरोल, संतोष राय निवासी किशनपुर  थाना मारगोमुंडा सुधीर पोद्दार निवासी बाभनगामा थाना सारठ जिला देवघर शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-police-arrested-8-criminals-recovered-live-cartridges/80393/">रामगढ़

पुलिस ने 8 अपराधियों को किया गिरफ्तार, जिंदा कारतूस बरामद

लूटकांड का पर्दाफाश करने में शामिल पुलिस टीम

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधुपुर विनोद रवानी के अलावे पुलिस निरीक्षक राम दयाल मुण्डा मधुपुर अचल, पुअनि सुमित लकड़ा थाना प्रभारी मार्गामुण्डा थाना , पुअनि मनीष कुमार  थाना प्रभारी पथरौल थाना, पुअनि सहाबीर उराँव थाना प्रभारी  करौं थाना , पुअनि जिशान अख्तर , थाना प्रभारी बुढ़ई थाना,  पुअनि धनंजय कुमार सिंह मधुपुर थाना, पुअनि चंदन कुमार दुबे, पुअनि  अनुरंजन समेन्द्र समद मधुपुर थाना  शामिल हैं.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp