Search

ईरान में रह रहे 9000 भारतीय नागरिकों को विदेश मंत्रालय ने तुरंत लौटने को कहा

New Delhi :  ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों के देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए फिर अलर्ट जारी किया है. आज शुक्रवार को अपनी साप्ताहिक ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने  बताया कि ईरान में वर्तमान समय में लगभग 9000 भारतीय नागरिक रह रहे हैं. इनमें अधिकतर छात्र हैं.

 

 

विदेश मंत्रालय के वहां के गंभीर सुरक्षा हालातों के नजरिए से भारतीयों को तुरंत ईरान छोड़ने की सलाह दी है. साथ ही ईरान के बाहर रह रहे लोगों कहा है वे वहां(ईरान) की यात्रा न करें, .


ईरान के हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं. रणधीर जायसवाल ने कहा कि अभी वहां रह रहे 9000 भारतीयों की सुरक्षा सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है.

 

मंत्रालय ने पिछले कुछ दिनों में लगातार सख्त एडवाइजरी जारी की हैं. भारतीयों को कहा गया है कि वे जल्द से जल्द भारत लौटने का प्रबंध करें. अहम बात यह है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए किसी भी भारतीय को ईरान जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.   
 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp