Search

ईरान के सरकारी टेलीविजन पर ट्रंप को जान से मारने की धमकी देनेवाला फुटेज प्रसारित

Tehran :   खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर वर्तमान में हमले का विचार टाल दिया है. सूत्रों के अनुसार  सउदी अरब, कतर और ओमान की कूटनीतिक कोशिशों के कारण ट्रंप ने हमले से कदम पीछे कर लिये हैं. इसी बीच ऐसी खबर आयी है, जिससे मामला फिर बिगड़ सकता है. ईरान के सरकारी टेलीविजन पर एक फुटेज प्रसारित हुआ है,  जिसमें ट्रंप को सरेआम जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

 

 

फुटेज में ट्रंप की उस तस्वीर को दिखाया गया है, जो तस्वीर 2024 में अमेरिका के पेंसिल्वेनिया स्टेट के बटलर शहर में चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले से जुड़ी हुई है. तस्वीर के साथ फारसी भाषा में लिखा नजर आ रहा है, इस बार निशाना नहीं चूकेगा. गोली सिर के आर-पार होगी. पेंसिल्वेनिया घटना में थॉमस क्रूक्स नामक बंदूकधारी ने ट्रंप पर गोली चलाई थी.

 

ट्रंप उस हमले में बाल बाल बचे थे.  तेहरान में हालिया प्रदर्शनों के दौरान मारे गये ईरानी सुरक्षाकर्मियों के अंतिम संस्कार समारोह में शामिल हुए एक युवक के हाथ में इस तस्वीर वाला पोस्टर था. अंतिम संस्कार समारोह इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान न्यूज नेटवर्क (IRINN) पर प्रसारित किया गया. समारोह में कई लोग अमेरिका मुर्दाबाद लिखे बैनर और कुछ लोग ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की तस्वीरें लहराते दिखे. 

 


 ईरान पर हमला रोके जाने को लेकर खा़डी  देशों के अधिकारियों ने कहा, ट्रंप को समझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, खाड़ी देशों ने गुरुवार को हस्तक्षेप तब किया, जब अमेरिका ने ईरान में प्रदर्शनकारियों पर हो रहे दमन के विरोध में सैन्य कार्रवाई की धमकी दी. अमेरिकी धमकी के जवाब में तेहरान ने खाड़ी स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों और जहाजों पर हमला करने की धमकी दी.  

 

यह देखते हुए कतर के अल-उदेद एयरबेस से अमेरिकी कर्मियों को अन्यत्र भेज दिया गया था.  खाड़ी देशों के दबाव और आश्वासन के बाद कि ईरान प्रदर्शनकारियों को फांसी नहीं देगा,  ट्रंप ने हमले का विचार छोड़ दिया. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp