Washington : अमेरिका से एक दिलचस्प खबर आयी है. खबर यह है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार मिल गया है. दरअसल कल गुरुवार को व्हाइट हाउस में वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना माचाडो ने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस दौरान माचाडो ने ट्रंप को अपना नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल भेंट कर दिया. व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि की
इस मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मारिया माचाडो को वेनेजुएला के लोगों के लिए मजबूत करार दिया. कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप-माचाडो की बैठक सकारात्मक रही.
यह पूछे जाने पर कि क्या ट्रंप अब माचाडो को वेनेजुएला का नेता मान रहे हैं? लेविट का जवाब था, राष्ट्रपति की राय अब भी वही है, जो पहले थी. ट्रंप मानते हैं कि मौजूदा हालात में माचाडो के पास देश के अंदर जरूरत का समर्थन नहीं है.
लेविट के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप भविष्य में वेनेजुएला में निष्पक्ष चुनाव देखना हैं. हालांकि ट्रंप ने यह नहीं कहा, चुनाव कब होंगे.
बैठक के बाद माचाडो ने मीडिया को बताया कि उन्होंने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल भेंट कर दिया है. ट्रंप ने इसे हमारी(वेनेजुएला) आजादी के लिए उनके खास समर्थन की पहचान करार दिया.
माचाडो ने व्हाइट हाउस से बाहर अपने समर्थकों से मुलाकात की. कहा कि हम राष्ट्रपति ट्रंप पर भरोसा कर सकते हैं. माचाडो की बात पर समर्थकों ने थैंक यू ट्रंप के नारे लगाये..
वेनेजुएला की बात करें तो लगभग 15 दिन पहले अमेरिकी सेना वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को कराकास से गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क लायी थी. दोनों पर ड्रग तस्करी के आरोप हैं.
अहम बात यह है कि मारिया कोरीना माचाडो के गठबंधन का दावा है, उन्होंने 2024 का राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता था, लेकिन मादुरो ने नतीजों को मानने से इनकार कर दिया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment