Search

मिसिर गोंदा में 12 पड़हा जतरा का आयोजन, आदिवासी पंरपरा की दिखी झलक

Ranchi :  कांके रोड मिसिर गोंदा में बारह पड़हा जतरा का आयोजन हुआ. मिसिर गोंदा मौजा के पाहन बिरसा पाहन एवं कोटवार लक्ष्मन नायक ने जतरा देव खुटा में पूजा अर्चना की. अखड़ा में रंगुवा मुर्गा बली दी गई. समाज की सुःख समृधि की मनोकामना किए.

 

जतरा में 12 गांव के खोड़हा मंडली शामिल हुए. सबसे पहले जतरा में गांव के महतो राजा जीतू पहुंचे. वे काठ के घोड़े में सवार होकर अपने खोड़हा में चलफा एवं कलशा दल के साथ शामिल हुए. उनका भव्य रूप से स्वागत किया गया.

 

इसके बाद एक-एक कर सभी खोड़हा दल जतरा में पहुंचने लगे. वहीं जयपुर से पाहन पिंकल गाड़ी के नेतृत्व में चलफा पहुंचा. कटहर गोंदा से लछु पाहन के अगुवाई में कढ़सा नृत्य शामिल हुए. कोंगे से नरेश पाहन के नेतृत्व में खोड़ा दल नाचते गाते हुए जतरा में भाग लिया, भिठ्ठा से सोनू पाहन के नेतृत्व में परछा झंडा,टिकली टोला,चौड़ी टोला से मुन्नी खलखो के नेतृत्व में,चन्दवे से सुजय पाहन के नेतृत्व में भाला लिए हुए शामिल हुए. 

 

मौके पर कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, राज्य सभा सांसद महुआ माझी, टीएससी सदस्य नारायण उरांव, केंद्रीय सरना समिति अध्यक्ष बबलू मुंडा, अजय तिर्की,संरक्षक नकुल तिर्की, शिवा कच्छप,रंजीत उरांव, डब्लू मुंडा,डॉ बबलू राम ,सोनू खलखो,  अमित मुंडा,मिथिलेश कुमार, प्रो. प्रतीत कच्छप समेत अन्य शामिल हुए.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp