New Delhi : दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर मंगलवार को एयर इंडिया की एक बस में अचानक आग लग गई. घटना के मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
हालांकि गनीमत रही कि घटना के समय बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
An Air India bus caught fire at Delhi Airport Terminal 3. Pictures from the airport as fire tenders doused the flames. More details awaited.
— ANI (@ANI) October 28, 2025
Pics: Delhi Airport pic.twitter.com/1lmIFKqlwu
जानकारी के मुताबिक, जिस जगह पर बस खड़ी थी, उससे कुछ ही दूरी पर एअर इंडिया की एक फ्लाइट भी थी. लेकिन आग की लपटें विमान तक नहीं पहुंचीं और बड़ा हादसा टल गया.
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और न ही किसी उड़ान संचालन पर असर पड़ा है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.
बताया जा रहा है कि जिस बस में आग लगी वह थर्ड-पार्टी ग्राउंड सर्विस प्रोवाइडर की थी, जो विभिन्न एयरलाइनों के लिए यात्रियों और कर्मियों के परिवहन का काम करती है. दमकल विभाग और एयरपोर्ट प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment