Begusarai : बिहार के बेगूसराय में लाखो थाना क्षेत्र अंतर्गत इनियार ढाला के पास होमगार्ड जवानों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस से टकराई मोटरसाइकिल पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं बस में सवार करीब चार दर्जन से अधिक होमगार्ड जवान घायल हो गए हैं. घायलों में से चार जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बलिया से लगभग चार दर्जन होमगार्ड जवान बस में सवार होकर बेगूसराय पुलिस लाइन आ रहे थे. जैसे ही बस इनियार ढाला के पास पहुंची, चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार बस ने सामने चल रही मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पर सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मृतका की पहचान खगड़िया जिला अंतर्गत पसहारा निवासी रणबीर कुमार के 35 वर्षीय पत्नी पत्नी रोशनी देवी के रूप में हुई है. हादसे में महिला के पति रणबीर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया.
मोटरसाइकिल से टकराने के बाद अनियंत्रित बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. बस में सवार सभी जवान घायल हो गए. इनमें से कई को गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. सदर अस्पताल में भर्ती जवानों में चार की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment