Search

नवादा में बोले राहुल गांधी, आपका वोटर कार्ड, राशन कार्ड छीना जायेगा, आपकी जमीनें अडानी-अंबानी को दे दी जायेगी

Patna :  कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा आज गया जी से नवादा पहुंची. यहां राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले आपका वोटर कार्ड छीना जायेगा. उसके बाद राशन कार्ड छीन लिया जायेगा . फिर आपकी जमीनें अडानी-अंबानी को दी जायेंगी.

 

 

 

राहुल गांधी ने कहा कि ये देश चुनिंदा पूंजीपतियों का नहीं है. ये देश युवाओं, किसानों, छोटे व्यापारियों का है, लेकिन यहां सारा काम पूंजीपतियों के लिए होता है. इसलिए हमें ये हालात मिलकर बदलने हैं.  राहुल ने आरोप लगाया कि  भाजपा  ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश के चुनाव चोरी किये हैं.

 

राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने लगभग 1 करोड़ नये वोटर मतदाता सूची में जोड़ दिये. राहुल ने कहा कि जब हमने चुनाव आयोग से पूछा कि ये 1 करोड़ नये वोटर कौन हैं, तो उन्होंने कुछ नहीं बताया. हमने वीडियोग्राफी मांगी तो कानून बदल दिया. 

 

राहुल ने कहा कि अब बिहार में SIR के नाम पर भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर वोट की चोरी कर रहे हैं. हम इन्हें वोट चोरी करने नहीं देंगे.  संविधान ने आपको वोट देने का अधिकार दिया है. नरेंद्र मोदी, अमित शाह और इलेक्शन कमिश्नर मिलकर आपसे छीन रहे हैं. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp