Patna : कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा आज गया जी से नवादा पहुंची. यहां राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले आपका वोटर कार्ड छीना जायेगा. उसके बाद राशन कार्ड छीन लिया जायेगा . फिर आपकी जमीनें अडानी-अंबानी को दी जायेंगी.
⦁ पहले आपका वोटर कार्ड छीना जाएगा
— Congress (@INCIndia) August 19, 2025
⦁ उसके बाद राशन कार्ड छीन लिया जाएगा
⦁ फिर आपकी जमीनें अडानी-अंबानी को दी जाएगी
ये देश चुनिंदा पूंजीपतियों का नहीं है। ये देश युवाओं, किसानों, छोटे व्यापारियों का है, लेकिन यहां सारा काम पूंजीपतियों के लिए होता है।
इसलिए हमें ये हालात मिलकर… pic.twitter.com/fAduuGLpUr
BJP ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश के चुनाव चुराए हैं।
— Congress (@INCIndia) August 19, 2025
महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने करीब 1 करोड़ नए वोटर पैदा कर दिए।
हमने चुनाव आयोग से पूछा- ये 1 करोड़ नए वोटर कौन हैं, तो उन्होंने कुछ नहीं बताया। हमने वीडियोग्राफी… pic.twitter.com/XYSB5yDpE1
राहुल गांधी ने कहा कि ये देश चुनिंदा पूंजीपतियों का नहीं है. ये देश युवाओं, किसानों, छोटे व्यापारियों का है, लेकिन यहां सारा काम पूंजीपतियों के लिए होता है. इसलिए हमें ये हालात मिलकर बदलने हैं. राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश के चुनाव चोरी किये हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने लगभग 1 करोड़ नये वोटर मतदाता सूची में जोड़ दिये. राहुल ने कहा कि जब हमने चुनाव आयोग से पूछा कि ये 1 करोड़ नये वोटर कौन हैं, तो उन्होंने कुछ नहीं बताया. हमने वीडियोग्राफी मांगी तो कानून बदल दिया.
राहुल ने कहा कि अब बिहार में SIR के नाम पर भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर वोट की चोरी कर रहे हैं. हम इन्हें वोट चोरी करने नहीं देंगे. संविधान ने आपको वोट देने का अधिकार दिया है. नरेंद्र मोदी, अमित शाह और इलेक्शन कमिश्नर मिलकर आपसे छीन रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment