Search

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी होंगे  विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

New Delhi :  सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी को  विपक्षी गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. INDIA अलायंस ने आज मंगलवार को इसकी घोषणा कर दी.  जानकारी के अनुसार बी सुदर्शन रेड्डी 2007 से 2011 तक सुप्रीम कोर्ट के जज रहे हैं.

 #WATCH | INDIA alliance names former Supreme Court Judge B. Sudershan Reddy as its candidate for the Vice President of India post

Congress President Mallikarjun Kharge says, "This vice-presidential contest is an ideological battle, and all the opposition parties agreed on this,… pic.twitter.com/r7glvCdDjj

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह ऐलान करते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति पद का यह चुनाव एक वैचारिक लड़ाई है. सभी विपक्षी दल इस पर सहमत हैं और यही कारण है कि हमने बी सुदर्शन रेड्डी को संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामित किया है. 

 

यह लोकतंत्र और संविधान के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. जब कभी संविधान खतरे में होता है तो हम सब मिलकर उसे बचाने के लिए लड़ते हैं. हमने तय किया है कि इस चुनाव में एक ऐसा उम्मीदवार हो, जो देश के लिए अच्छा काम करे.  बता दें कि सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा.

 

भाजपा ने तमिलनाडु से आने वाले सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है. इसे दक्षिण की राजनीति को साधने के रूप में देखा जा रहा है. जानकारो के अनुसार कांग्रेस इस लड़ाई में पीछे नहीं रहना चाहती थी. इसलिए पार्टी ने तेलंगाना के रेड्डी को आगे कर दिया.

 

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp