Lagatar Desk : बिहार के मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर शुक्रवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां बरहपुर गांव के पास तीर्थयात्रियों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में मधुबनी की रहने वाली एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को मोकामा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
डिप्टी सीएम ने हादसे पर दुख जताया
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर तीर्थयात्रियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना अत्यंत दु:खद है. ईश्वर मृतकों के आत्मा की शांति दें और उनके शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करें. डिप्टी सीएम ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर तीर्थयात्रियों से भरी बस से दुर्घटना की सूचना अत्यंत दु:खद है। ईश्वर मृतकों के आत्मा की शांति दें एवं उनके शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करें। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) November 21, 2025
अयोध्या से सिमरिया गंगा घाट लौट रही थी बस
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बस 40 तीर्थ यात्रियों को लेकर अयोध्या से सिमरिया गंगा घाट लौट रही थी. बहरपुर गांव के पास अचानक बस अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बस चालक को झपकी आ गई, जिसके कारण उसने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment