Search

मोकामा फोरलेन पर तीर्थयात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, एक की मौत, 25 से अधिक घायल

Lagatar Desk :  बिहार के मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर शुक्रवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां बरहपुर गांव के पास तीर्थयात्रियों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में मधुबनी की रहने वाली एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को मोकामा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

 

डिप्टी सीएम ने हादसे पर दुख जताया

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर तीर्थयात्रियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना अत्यंत दु:खद है. ईश्वर मृतकों के आत्मा की शांति दें और उनके शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करें. डिप्टी सीएम ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

 

अयोध्या से सिमरिया गंगा घाट लौट रही थी बस

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बस 40 तीर्थ यात्रियों को लेकर अयोध्या से सिमरिया गंगा घाट लौट रही थी. बहरपुर गांव के पास अचानक बस अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बस चालक को झपकी आ गई, जिसके कारण उसने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp