Search

मोंटफोर्ट स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग व पुरस्कार वितरण समारोह  का आयोजन

Ranchi :  मोंटफोर्ट स्कूल हथियागोंदा में क्रिसमस गैदरिंग सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इसके बाद क्रिसमस प्रार्थना की गई. समारोह में नन्हे बच्चों से लेकर सीनियर छात्रों तक ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. जहां विद्यार्थियों ने रचनात्कम,प्रतिभा दिखाई.


 इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ.विद्यार्थियो की शानदार प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया.कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण और परिचय से हुई.इस अवसर पर  प्रिंसपल ब्रदर हरमन विजय लकड़ा ने कहा,आपस में सेवा और प्रेम का भाव रखें.क्रिसमस प्रेम,शांति और सद्भावना का संदेश लेकर आता है.सबो के साथ में भाईचारा बनाए रखे.यही यीशु ख्रीस्त के प्रति सच्ची श्रद्धा होगी. 

 

 क्रिसमस गैदरिंग में प्रतिभावान छात्र हुए पुरस्कृत

 

क्रिसमस गैदरिंग समारोह में कई प्रतियोगिता आयोजित की गई.जिसे पहला,दूसरा औऱ तिसरा सेगमेंट में बांटा गया.जिसमें नर्सरी से लेकर दसवी के विद्यार्थी शामिल हुए.जिसमें इंग्लिश कविता पाठ, वेस्ट से बेस्ट और क्ले मॉडलिंग,पोस्टर मेकिंग और हिंदी कविता पाठ ,सोलो सिंगिंग और दीया पेंटिंग ,ग्रुप डांस ,हिंदी निबंध लेखन कराई गई.इस मौके पर ब्रदर हरमन लकड़ा,ब्रदर सुनिल,शिक्षिका अनुपा, ऐस्थर केरकेट्टा, फ्रासिस समेत अन्य शामिल थे.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp