Ranchi: झारखंड में सचिवालय अनुदेश संशोधन प्रस्ताव की स्वीकृति के अब कमेटी गठित की जाएगी. यह कमेटी वित्त सचिव की अध्यक्षता में गठित होगी. जिसमें कंट्रोलिंग, सर्विस और वर्क्स डिपार्टमेंट के संयुक्त सचिव स्तर या उससे ऊपर के अधिकारियों को शामिल किया जाएगा. इस कमेटी की अनुशंसा पर प्रस्ताव तैयार कर कार्मिक विभाग सरकार को स्वीकृति के लिए भेजेगा.
अब तक क्या हुई प्रक्रिया
• कार्मिक विभाग ने सचिवालय अनुदेश में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया था.
• प्रस्ताव में चार एएसओ पर एक एसओ का पद सृजित करने की अनुशंसा थी.
• सचिवालय सेवा संघ ने इस विरोध करते हुए दो एएसओ पर एक एसओ और दो एसओ पर एक अवर सचिव का पद रखने की मांग की.
• वर्तमान में केंद्रीय सचिवालय के अनुरूप एएसओ के दो पद पर एक एसओ तथा दो एसओ पर एक अवर सचिव का पद स्वीकृत है.
कमेटी के गठन के बाद की प्रक्रिया
• कमेटी की अनुशंसा पर प्रस्ताव तैयार कर कार्मिक विभाग सरकार को स्वीकृति के लिए भेजेगा.
• कमेटी में वित्त सचिव के अलावा कंट्रोलिंग, सर्विस और वर्क्स डिपार्टमेंट के संयुक्त सचिव स्तर या उससे ऊपर के अधिकारी शामिल होंगे.