Ranchi : राजधानी के नागरमल मोदी सेवा सदन में शनिवार को सामुदायिक डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को सस्ती दर पर डायलिसिस सुविधा उपलब्ध कराना लंबे समय से उनकी प्राथमिकता रही है, जो अब साकार हुई है.

उन्होंने बताया कि उनकी अनुशंसा पर इस सेंटर की स्थापना की गई है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.
करीब 96 लाख रुपये की लागत से तैयार इस सेंटर में 10 बेड की व्यवस्था की गई है. यहां मरीजों को मात्र 500 रुपये में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. संजय सेठ ने कहा कि किडनी मरीजों के इलाज में डायलिसिस एक बड़ी आवश्यकता है और इसकी लागत आम लोगों के लिए भारी पड़ती है. ऐसे में यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मरीजों की परेशानी को देखते हुए लंबे समय से इस तरह की व्यवस्था की योजना बनाई जा रही थी, जो अब धरातल पर उतरी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सेंटर से रांची सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.
उद्घाटन अवसर पर सीसीएल के निदेशक तकनीकी अनूप हंजूरा, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, महेश पोद्दार, अरुण छाछरिया, आशीष मोदी, पुनीत पोद्दार, डॉ सुनील रुंगटा, प्रकाश केजरीवाल और आर के सरावगी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment