Search

रांची डीसी ने समाहरणालय के कर्मचारियों संग की बैठक, दिए साफ हिदायत

Ranchi : उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आज समाहरणालय मंa काम करने वाले सभी कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कर्मचारियों से सीधे बात की और उनकी समस्याएं व सुझाव सुने.

 

उपायुक्त ने बताया कि पहले कर्मचारियों ने जो मांगें रखी थीं, उनमें से कई को पूरा कर लिया गया है. अब समाहरणालय में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, पार्किंग की व्यवस्था सुधारी गई है और हाजिरी के लिए बायोमेट्रिक मशीन भी लगा दी गई है.

Uploaded Image

इससे कर्मचारियों को काम करने में आसानी होगी. उपायुक्त ने कहा कि कोई भी कर्मचारी गलत काम में शामिल न हो. अगर कोई नियम तोड़ता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


उन्होंने साफ कहा कि आम जनता का काम सबसे पहले किया जाए. किसी भी व्यक्ति का आवेदन या शिकायत बेवजह लंबित नहीं रहनी चाहिए. लोगों की परेशानी का समय पर समाधान करना जरूरी है.

 

उपायुक्त ने सभी कर्मचारियों से कहा कि आपस में मिलकर और ईमानदारी से काम करें. जिला प्रशासन का उद्देश्य लोगों को समय पर अच्छी सेवाएं देना है.

 

इस बैठक में SAR रांची मनीषा तिर्की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय और सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा भी मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp