Ranchi : नगरपालिका चुनाव 2026 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और समय पर कराने के लिए रांची जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
इस बैठक में उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रजत कुमार सहित विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
चुनावी तैयारियों पर विस्तृत चर्चा
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री भजन्त्री ने चुनाव से जुड़े सभी कार्यों की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का समय पर और पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें. चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए.
प्रमुख बिंदु जिन पर दिया गया जोर
मतदान केंद्रों की व्यवस्था
सभी मतदान केंद्रों की पहचान, उनकी संवेदनशीलता का आकलन और आवश्यक सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई.
कर्मचारियों का प्रशिक्षण
मतदान कार्य में लगाए जाने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को समय पर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए.
सुरक्षा और कानून व्यवस्था
संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की पहचान कर वहां पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया गया.
चुनावी सामग्री और लॉजिस्टिक्स
मतपत्र, मतदान सामग्री, डिस्पैच सेंटर और मतगणना केंद्रों की व्यवस्था को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए गए.
समन्वय और निगरानी
सभी कोषांगों के बीच बेहतर तालमेल और नियमित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर जोर दिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment