Deoghar : देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के लालगढ़ में मंदिर जीणोंद्धार को लेकर हुए विवाद हिंसक झड़प के बाद क्षेत्र में अमन-चैन व शांति के लिए एसपी सौरभ कुमार ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ने की अपील की और कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से संयम बरतने व कानून व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया.
ज्ञात हो कि लालगढ़ में पुराने मंदिर के जीणोद्धार को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद के बाद मारपीट व पथराव हुआ था. वारदात में कई लोग घायल हुए थे. तनाव को देखते हुए एसपी ने मंदिर के पास पुलिस बल तैनात किया. संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. एसपी ने ग्रामीणों से पूरी घटना की जानकारी ली और शांतिपूर्ण समाधान निकालने के मुद्दे पर चर्चा की. स्थानीय मंत्री व पुलिस प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment