Ranchi : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से गुरुवार को झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति, धुर्वा, रांची का एक शिष्टमंडल राज भवन में मिला. शिष्टमंडल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपते हुए चर्च मिशनरियों द्वारा अंधविश्वास को बढ़ावा देने तथा गंभीर बीमारियों को ठीक करने के नाम पर अवैध धर्मान्तरण की गतिविधियों की जानकारी दी.
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम चान्द, थाना तुपुदाना, पंचायत हरदाग, प्रखंड नामकुम, जिला रांची में पिछले एक वर्ष से झारखंड महाअभिषेक चर्च द्वारा बिना स्थानीय या जिला प्रशासन की अनुमति के टेंट पंडाल लगाकर यह प्रचार किया जा रहा है कि प्रभु यीशु के नाम पर प्रार्थना करने से अंधापन, लकवा, बहरेपन, गूंगापन, महामारी, एड्स जैसी गंभीर बीमारियां ठीक हो सकती हैं. शिष्टमंडल के अनुसार, इसी बहाने गुप्त रूप से लोगों का धर्मान्तरण कराया जा रहा है, जो विधि विरुद्ध है.
शिष्टमंडल ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां अन्य स्थानों पर भी आयोजित की जा रही हैं. शिष्टमंडल ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि इस तरह की गैरकानूनी एवं अंधविश्वास फैलाने वाली सभाओं पर रोक लगाने और दोषियों पर उचित कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश देने की कृपा करें.
Leave a Comment