Search

गोमिया में एक दर्जन मनरेगा कुएं क्षतिग्रस्त, लाखों के नुकसान होने की आशंका

Bermo: चक्रवात तूफान यास ने गोमिया प्रखंड के विभिन्न इलाकों में भारी तबाही मचाई है. इस मूसलाधार बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान मनरेगा योजना के तहत चल रहे कुआं पर भी पड़ा है. गोमिया प्रखंड के पचमो, कुंदा चुटे सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत बन रहे कुआं इस बारिश की चपेट में आ गये हैं. जानकारी के अनुसार पचमों पंचायत के धनेश्वर रविदास, बालेश्वर महतो, सतीश कुमार महतो,  कुन्दा पंचायत के धीरज रविदास, परमेश्वर राम, सफिदा खातून, फुदवा देवी, जागेश्वर बिहार के जीवलाल महतो, बद्रीनाथ महतो, खखण्डा ग्राम के छत्रु राम महतो, लावालौंग ग्राम के भोली महतो,  कृष्णा घटवार, पार्वती देवी, चुटे पंचायत के अंजली देवी का कुआं इस मूसलाधार बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. इस संबंध में गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने बताया कि लगातार हो रहे बारिश के कारण किसी भी तरह के जान के नुकसान की सूचना नहीं है. लेकिन मनरेगा योजना के तहत बन रहे कुआं क्षतिग्रस्त होने की आशंका बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- ट्रक">https://lagatar.in/death-of-bike-riders-youth-due-to-truck-grip-incident-of-jidni-turn-of-jasidih-police-station/70595/">ट्रक

की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, जसीडीह थाना के गिधनी मोड़ की घटना

गोमिया में 600 कुआं का हो रहा है निर्माण

गोमिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत लगभग 600 कुआं का निर्माण कार्य चल रहा है. इसकी लागत करीब दो करोड़ 40 लाख रुपये तक होगी. चक्रवाती तूफान और बारिश के कारण मनरेगा योजना के तहत चल रहे कुआं इसकी चपेट में आ सकते हैं. मनरेगा योजना के तहत इस पिछले 3 माह से भुगतान नहीं हुआ. जिसके कारण इस योजना का काम प्रभावित भी हुआ. मनरेगा योजना के तहत काम करा रहे लाभुक आवंटन के अभाव में निर्माण का कार्य बंद कर दिए. लेकिन जब इधर आवंटन मिला तब एक बार फिर से काम शुरू किया गया. लेकिन जैसे ही काम शुरू हुआ यास चक्रवात ने कुआं को भारी नुकसान पहुंचाया है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp