Search

भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत

Koderma: यास चक्रवात की वजह से प्रदेश में भी भारी बारिश हो रही है. इस बारिश में कई स्थानों से दुर्घटनाओं की खबर भी मिल रही है. इसी क्रम में चंदवारा प्रखंड के मदनगुंडी में भी एक हादसा हुआ है. जिसमें एक आठ साल की बच्ची की मौत हो गई. प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण चंदवारा थाना क्षेत्र स्थित मदनगुंडी में एक दीवार गिरने से आठ वर्षीय पुत्री पल्लवी कुमारी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पंचायत भवन के बगल में पिंटू साव के घर तक जाने वाली गली में बारिश के कारण तेज बहाव से बाउंड्री वाल गिर गया. जिसकी चपेट में आकर एक लड़की मौत हो गई. हालांकि स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन जबतक बच्ची को दीवार के नीचे से निकाला जाता तबतक उसकी मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें- खूंटी-रांची">https://lagatar.in/large-tree-collapsed-near-tjana-on-khunti-ranchi-road-traffic-disrupted/70440/">खूंटी-रांची

मार्ग पर तजना के पास गिरा बड़ा पेड़, आवागमन हुआ बाधित

हादसे की सूचना पाकर आलाधिकारी पहुंचे घटनास्थल

घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल  मृत बच्ची के पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस दुर्घटना पर अंचलाधिकारी ने दुःख व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा नियमानुसार शीघ्र मुआवजा राशि उपलब्ध कराने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-negligence-of-officers-50400-sack-wheat-drenched-in-goods-shed-for-24-hours/70232/">बोकारो

: अधिकारियों की लापरवाही, 24 घंटें से गुड्स शेड पर भींग रहा 50400 बोरी गेहूं

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp