Search

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मनाया गया गौरवपूर्ण उत्सव

Ranchi :  रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में आज राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक विशेष उत्सव आयोजित किया गया. एयरपोर्ट परिसर में सामूहिक गायन कार्यक्रम हुआ, जिसमें एयरपोर्ट के कर्मियों और CISF जवानों ने पूरे जोश और गर्व के साथ वंदे मातरम गाना गाया.

 

कार्यक्रम के दौरान पूरा एयरपोर्ट परिसर देशभक्ति की गूंज से भर गया. उपस्थित कर्मियों ने इसे भारतीय एकता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बताया. इस अवसर पर सभी ने राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त बनाने का संकल्प लिया. 

 

बंकिमचंद्र चटर्जी ने लिखा था वंदे मातरम गीत

बता दें कि 7 नवंबर 1875 को बंकिमचंद्र चटर्जी ने वंदे मातरण गीत की रचना की थी. यह गाना पहली बार उसी साल साहित्यिक पत्रिका 'बंगदर्शन' में प्रकाशित हुआ था. गीत को पहली बार 1882 में उनके उपन्यास 'आनंदमठ' में शामिल किया गया था. जबकि गीत को पहली बार 1896 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp