Ranchi : भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मोरहाबादी मैदान सांस्कृतिक रंगों से सराबोर होगा. 16 नवंबर को रिद्म ऑफ फोक थीम पर झारखंड की नौ प्रमुख भाषाओं और जनजातीय परंपराओं के लोक–नृत्य एक ही मंच पर अपनी अनूठी छटा बिखेरेंगे.
कार्यक्रम में अखड़ा जगान, झूमर, संथाली नृत्य, कड़सा, खड़िया, मुंडारी, घोड़ा, पाईका और सरायकेला–मानभूम के छऊ नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दर्शकों को झारखंड की सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ेंगी.
थीम बेस्ड ऑडियो–विजुअल से होगा अद्भुत अनुभव
दर्शकों के लिए विशेष रूप से तैयार थीम बेस्ड ऑडियो–विजुअल प्रस्तुति कला, परंपरा और तकनीक का अनोखा संगम पेश करेगी.
शास्त्रीय और फ्यूजन नृत्य की शानदार जुगलबंदी
कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी और आधुनिक नृत्य रूपों का फ्यूजन एक नई ऊर्जा और सौंदर्य लेकर आएगा. शास्त्रीयता और आधुनिकता के इस मेल को मंच पर खास तरह से कोरियोग्राफ किया गया है.
शाम 5:25 से शुरू होगा ड्रामा
दूसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकार टीम मुर्मू की अगुवाई में भव्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इसके साथ ही इंडियन आइडल फेम शगुन पाठक अपनी सुरीली आवाज से माहौल को संगीतमय बनाएंगे.
ड्रोन शो और बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर शिल्पा राव की प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा आकर्षक ड्रोन शो, जो झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को आकाश पर उकेरेगा. वहीं, बॉलीवुड की प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर शिल्पा राव और उनका दल मंच पर संगीतमय जादू बिखेरेंगे.



Leave a Comment