Ranchi: झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर बिशप स्कूल, बहू बाज़ार में दूसरी सिकोकई झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. यह प्रतियोगिता सिकोकई कराटे इंटरनेशनल झारखंड और इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है.
कार्यक्रम का उद्घाटन बिशप स्कूल के प्राचार्य आई. ए. जैकब और इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक रेंशी सुनील किस्पोट्टा ने दीप जलाकर किया. सभी अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि भी दी.
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि झारखंड के कराटे खिलाड़ी अब राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नाम कमा रहे हैं. महिलाओं की बढ़ती भागीदारी खेल के प्रति उनकी रुचि को दिखाती है.
रेंशी सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चुने गए खिलाड़ी अगले महीने 19 से 21 दिसंबर को पटना में होने वाली सिकोकई ईस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. जनवरी में बंगाल में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी ये खिलाड़ी भाग लेंगे.
पहले दिन रांची का शानदार प्रदर्शन
पहले दिन सब-जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं हुईं. मेजबान रांची के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण पदक जीतकर बढ़त बना ली. दूसरे स्थान पर चाईबासा, जबकि तीसरे स्थान पर धनबाद की टीम रही. रांची के 8 वर्षीय खिलाड़ी एरिक अनमोल डूडू ने पहला स्वर्ण जीतकर टीम का खाता खोला.
इन खिलाड़ियों ने भी स्वर्ण पदक जीते –
भार्गव हंस
सुनिधि एंजेलिक एक्का
मिस्टी कुमारी
रियांशी सिंह
सुनिधि एंजल एक्का
आदया साहू
परी कुमारी
ऋषिका अन्वी
प्रणीत मोहक मिंज
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment