Ranchi: बहुबाजार स्थित सीएनआई चर्च में शनिवार को संत पॉल्स डे हर्षोउल्लास से मनाया गया. इस दौरान संत पॉल्स प्राईमरी स्कूल से शोभायात्रा की शुरूआत की गई. इस मौके पर रेव्ह विकास कुजूर,रेव्ह ग्लोरिया डहंगा,रेव्ह थोमस और रेव्ह जोहन ने कार्यक्रम की अगुवाई की. परमेश्वर की विनती एवं आराधनी की गई. जिसमें शैक्षणिक संस्थानों और चर्च से जुड़े बड़ी संख्या में विश्वासी शामिल हुए.
शोभायात्रा प्राईमरी स्कूल से शुरू होकर मिडिल स्कूल, हाई स्कूल और संत पौल्स कॉलेज होते हुए संत पौल्स कथीड्रल चर्च पहुंची. यात्रा के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ विद्यार्थियों की बडी संख्या में भागीदारी रही.
संत पौल्स डे के अवसर पर हृदय परिवर्तन की ऐतिहासिक घटना को विशेष रूप से याद किया गया. वक्ताओं ने उनके जीवन, सेवा और विश्वास के संदेश पर प्रकाश डाला. शाम में प्रभु भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका संचालन बिशप बीबी बास्के ने किया. कार्यक्रम में रेव.जोलजस कुजूर ने उपदेश दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment