- 22 से 24 दिसंबर तक गूंजेगा उत्सव का रंग
Ranchi : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में 22 से 24 दिसंबर तक तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल ‘स्पंदन’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल है. तैयारियां पूरी कर ली गई है.
आयोजन को लेकर विद्यार्थियो में उत्साह देखने को मिल रहा है. यूथ फेस्टिवल ‘स्पंदन’ के माध्यम से विद्यार्थियों की रचनात्मकता, प्रतिभा और सांस्कृतिक विरासत को मंच प्रदान किया जाएगा. महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी.
जिसमें लोकनृत्य, लोकगीत, समूह नृत्य, एकल गायन एवं नृत्य शामिल हैं. इसके साथ ही क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां भी होंगी. जो युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूती प्रदान करेगा. फेस्टिवल में कला एवं बौद्धिक कौशल को बढ़ावा भी दिया जाएगा.
युथ फेस्टिवल में होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
युथ फेस्टिवल में रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता, मेहंदी डिजाइन, फोटोग्राफी सहित कई अन्य प्रतियोगिता भी आयोजित किए जाएंगे. जहां रचनात्मक और खेलकूद गतिविधियों को भी शामिल किया गया है. इन प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों एवं विभागों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment