Search

रामगढ़ः बोरोबिंग से चितरपुर तक हाथियों की दस्तक, प्रखंड कार्यालय के पीछे जंगल में डाला डेरा

Ramgarh : रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड क्षेत्र में हाथियों के हमले की घटनाओं के बाद अब जंगली हाथियों का झुंड चितरपुर प्रखंड क्षेत्र में पहुंच गया है. हाथियों का झुंड शुक्रवार की रात बोरोबिंग गांव के जंगल से निकलकर चितरपुर प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित जंगल में डेरा जमा लिया है. इससे चितरपुर व आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है.


हाथियों के जंगल और रिहायशी इलाकों के बीच लगातार विचरण करने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है. हाथियों ने कई किसानों के खेतों में लगी फसलों को रौंद दिया है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि झुंड में कई शावक भी शामिल हैं. शावकों की मौजूदगी के कारण हाथियों के आक्रामक होने की आशंका और बढ़ गयी है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चितरपुर बीडीओ दीपक मिंज ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.


बीडीओ ने कहा कि ग्रामीण रात के समय अकेले बाहर न निकलें, जंगल और खेत की ओर जाने से बचें और हाथियों को देखकर उन्हें भगाने की कोशिश न करें. किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन या वन विभाग को सूचना दें. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की. उधर, वन विभाग की टीम हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाये हुए है. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की जनहानि को रोका जा सके. गौरतलब है कि बोरोबिंग, चितरपुर प्रखंड कार्यालय के पीछे का जंगल, भुचूंगडीह और जानियामारा क्षेत्र हाथियों के पारंपरिक विचरण क्षेत्र माने जाते हैं. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp