Ranchi : शनिवार को संत पॉल्स कॉलेज परिवार की ओर से धूमधाम के साथ क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्रों ने क्रिसमस कैरोल और नृत्य के माध्यम से प्रेम, खुशी और मानवता का संदेश एक-दूसरे के साथ साझा किया.
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के सचिव रेव्ह पीटर बारला के ओपनिंग प्रेयर और दीप प्रज्वलन से हुई. मुख्य अतिथि, छोटानागपुर डायसिस के सचिव रेव्ह अमृत मसीह चरण मुंडू ने अपने संदेश में यीशु के जन्म को मनुष्य और ईश्वर के बीच के संबंध के रूप में बताया और इसे मानवता को जोड़ने वाला महान कार्य करार दिया.
वहीं, रेव्ह बसंत हेमरोम ने छात्रों को आह्वान किया कि वे जीवन की कठिनाइयों में अपने सृष्टिकर्ता को स्मरण रखें, क्योंकि ईश्वर साधारण लोगों के माध्यम से अपने कार्यों को पूर्ण करता है. कार्यक्रम में रेव्ह निर्मल समद, रेव्ह डेविड सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
गीत, नृत्य और संगीत प्रतियोगिताएं
कार्यक्रम में नेटिविटी प्ले, क्रिसमस कैरोल, क्रिसमस नृत्य और क्रिसमस ट्री सजावट जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.
विजेता को दिया गया पुरस्कार
* क्रिसमस कैरोल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कैरोल क्रू ग्रुप, द्वितीय पुरस्कार रिजॉविस ग्रुप डियो, और तृतीय पुरस्कार सनसाइन क्रू ग्रुप को दिया गया.
* क्रिसमस नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जिया एंड ग्रुप, द्वितीय स्थान आशीष और आदित्य, और तृतीय स्थान प्रेरणा एंड ग्रुप को मिला.
* क्रिसमस ट्री सजावट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सागर, द्वितीय स्थान रिमिल एंड ग्रुप, और तृतीय स्थान मंजू एंड ग्रुप को दिया गया.
हिंदी विभाग सेमेस्टर सिक्स के छात्र अस्मित केरकेटटा को संत पॉल्स कॉलेज का 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' चुना गया. यह चयन छात्रों की उपस्थिति, पढ़ाई, व्यवहार, एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के आधार पर चार चरणों में किया गया.
कार्यक्रम के अंतिम चरण में थैंक्स गिविंग एवं कैंडल लाइट सर्विस का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई छोटानागपुर डायसिस के बिशप बी.बी. बास्के ने की.
इस मौके पर कॉलेज परिवार और डायसिस के सदस्यों ने पूरे वर्ष में ईश्वर की दया, मार्गदर्शन और प्रेम के लिए धन्यवाद प्रार्थना की.
बिशप बास्के ने कहा कि मसीह का जन्म सभी लोगों के लिए अलौकिक संदेश है और इसके अवसर पर मनाए जाने वाले पर्व और नव वर्ष का आयोजन पूरी दुनिया में मान्यता प्राप्त है. संत पॉल्स कॉलेज का यह कार्यक्रम छात्रों और शिक्षकों के बीच प्रेम, भाईचारा और मानवता का सुंदर संदेश छोड़ते हुए संपन्न हुआ.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment