Dhanbad : कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को धनबाद में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. यह यात्रा स्टील गेट से प्रारंभ होकर सरायढेला, पुलिस लाइन, हीरापुर, रणधीर वर्मा चौक होते हुए रणधीर वर्मा स्टेडियम तक पहुंची. यात्रा में आर्मी के जवानों के साथ नेवी के रिटायर्ड अधिकारी, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए.
देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया शहर
तिरंगा यात्रा के दौरान शहर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया. प्रतिभागियों के हाथों में लहराते तिरंगे और भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारों से गूंजते मार्गों पर माहौल भावविभोर हो गया. विभिन्न स्थानों पर स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया. स्कूली बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी और सेना बैंड की देशभक्ति धुनों ने समां बांध दिया.
दो मिनट मौन रख शहीदों को किया याद
तिरंगा यात्रा का समापन रणधीर वर्मा स्टेडियम में हुआ, जहां कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर सेना और नेवी से जुड़े अधिकारी, रिटायर्ड सैन्यकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे. सभी ने शहीदों को पुष्प अर्पित किया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया.
भारतीय सैन्य इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है कारगिल विजय दिवस
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सैन्य इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, जिसने पूरे देश को एक बार फिर यह एहसास कराया कि भारत की सीमाएं सुरक्षित हाथों में हैं. उन्होंने बताया कि 1999 में पाकिस्तान द्वारा कारगिल की पहाड़ियों पर कब्जे की साजिश के खिलाफ भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ शुरू किया था. लगभग 60 दिनों तक चले इस संघर्ष में भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए 26 जुलाई को विजय प्राप्त की थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment