Lagatar desk : एक्टर अक्षय कुमार ने इंडिया कोचर वीक 2025 के तीसरे दिन रैंप पर अपने अंदाज़ से सबका दिल जीत लिया. उनका रॉयल लुक और आत्मविश्वास से भरी वॉक अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
व्हाइट शेरवानी में नवाबी अंदाज़
दिल्ली में चल रहे इंडिया कोचर वीक 2025 में अक्षय कुमार ने फैशन डिज़ाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक के इंडो-वेस्टर्न कलेक्शन को रिप्रेज़ेंट किया. उन्होंने व्हाइट कलर की क्लासिक शेरवानी और ब्लैक सनग्लासेस में रैंप पर एंट्री ली. उनका यह नवाबी और एलिगेंट लुक हर किसी को बेहद पसंद आया.अक्षय सिर्फ लुक से ही नहीं, बल्कि अपनी रैंप वॉक से भी लोगों का दिल जीतने में सफल रहे.
12 साल बाद रैंप पर अक्षय
अक्षय कुमार का यह फैशन वॉक केवल स्टाइल नहीं, बल्कि एक इमोशनल वापसी भी थी. शो के बाद जब मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि करीब 12 साल बाद फिर से रैंप वॉक कर रहा हूं, और पिछली बार भी मैंने फाल्गुनी शेन के साथ ही किया था, तो यह साफ हो गया कि उनके लिए यह केवल एक प्रोफेशनल ड्यूटी नहीं, बल्कि एक खास जुड़ाव था.
फैंस बोले - बॉलीवुड की बेस्ट वॉक
अक्षय के रैंप वॉक के वीडियोज़ इंटरनेट सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस ने कमेंट सेक्शन में तारीफों की बौछार कर दी है. एक यूज़र ने लिखा -ये बॉलीवुड की अब तक की बेस्ट रैंप वॉक है वहीं दूसरे ने कहा- अक्षय कुमार वाकई में रॉयल लग रहे हैं.
वर्कफ्रंट पर अक्षय कुमार
अगर वर्कफ्रंट की बात करें, तो अक्षय कुमार हाल ही में रिलीज़ हुई 'हाउसफुल 5' में नजर आए थे. यह मल्टी-स्टारर फिल्म थी जिसमें अक्षय के साथ अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, और सोनम बाजवा जैसे कलाकार भी शामिल थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 160 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment