Lagatar desk : टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में अपनी बेटी पलक तिवारी की परवरिश को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. श्वेता ने बताया कि उन्होंने पलक को शुरू से ही पैसों की कद्र करना और मेहनत की अहमियत समझाई है.
कम बजट और मेहनत से सिखाया जिंदगी का सबक
श्वेता का मानना है कि बच्चों को बचपन से ही जिम्मेदारी और आत्मनिर्भरता की सीख देना बेहद ज़रूरी है. इसी सोच के तहत उन्होंने पलक को कम बजट में रहना और खर्चों को नियंत्रित करना सिखाया. उन्होंने कहा अगर पलक तय पॉकेट मनी से ज्यादा पैसे खर्च करना चाहती थी, तो उसे घर के काम करके उनकी भरपाई करनी पड़ती थी.
बाथरूम साफ करने पर मिलते थे 1000 रुपये
श्वेता ने बताया कि अगर पलक को अपने खर्च के लिए ज्यादा पैसे चाहिए होते थे, तो वह घर के काम किया करती थी.उन्होंने कहा अगर कहीं जाना है और बजट 25,000 रुपये से ऊपर जा रहा है, तो पलक को बाथरूम साफ करने पर 1000 रुपये, बर्तन धोने पर 1000 रुपये और बिस्तर ठीक करने पर 500 रुपये मिलते थे.इससे वह मेहनत की कीमत और पैसे की अहमियत समझती थी
पलक की कमाई को करती हैं श्वेता मैनेज
श्वेता ने बताया कि वह आज भी पलक की कमाई को खुद मैनेज करती हैं. उन्होंने कहा मैं उसकी कमाई को सही जगह निवेश करती हूं और उसके अकाउंट में सिर्फ ज़रूरत भर के पैसे ही छोड़ती हूं. इस पर पलक मज़ाक में कहती हैं - मम्मी ने मुझे कंगाल बना दिया है
इंडस्ट्री में बना चुकी हैं अपनी पहचान
पलक तिवारी अब फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमा चुकी हैं. उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से डेब्यू किया था. इसके अलावा वह 'द भूतनी' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment