Search

रुबिना दिलैक का छलका दर्द, बोलीं-बेटी के स्कीन टोन के कारण रिश्तेदार मार रहे ताने

Lagatar desk : एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपने पति अभिनव कोहली के साथ शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आने वाली हैं. हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया, जिसमें रुबीना मजाकिया अंदाज़ में अभिनव को चिढ़ाती दिखीं. इसके अलावा, रुबीना हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में पहुंचीं, जहां उन्होंने निजी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर खुलकर बात की.

 

 

 

रंगभेद का सामना कर रही हैं रुबीना की बेटियां


पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान रुबीना ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उनकी महज 19 महीने की जुड़वा बेटियों को रंगभेद जैसी मानसिकता का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा मेरी एक बेटी गोरी है और दूसरी थोड़ी डस्की टोन की है. लोग जब घर आते हैं तो उनकी तुलना करने लगते हैं. ये बात मुझे बेहद तकलीफ देती है.

 

दाल का पेस्ट लगाने की मिलती है सलाह


रुबीना ने आगे बताया कि कुछ रिश्तेदार उनकी डस्की टोन वाली बेटी के लिए दाल का पेस्ट लगाने की सलाह देते हैं, ताकि उसका रंग निखर जाए. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रुबीना ने कहा मैं उनसे साफ कह देती हूं कि मैं अपनी बेटी को कुछ भी क्यों लगाऊं वह जैसी है, वैसे ही खूबसूरत है.अभिनेत्री ने बताया कि वह अपनी बेटियों को हमेशा यही सिखाती हैं कि उनकी सुंदरता किसी रंग पर निर्भर नहीं है. उन्होंने कहा मैं अक्सर उनकी कानों में कहती हूं - तुम जैसी हो, सुंदर हो और मजबूत हो.

 

मातृत्व के अनुभव से बदली सोच


रुबीना दिलैक ने मां बनने को नया अध्याय बताया. उन्होंने कहा कि बच्चों के आने के बाद उन्हें समाज की कई कड़वी सच्चाइयों का सामना करना पड़ रहा है, और वह इस पर खुलकर बात करने से पीछे नहीं हटेंगी.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp