Search

सैयारा’ मूवी देखने के बाद थियेटर के बाहर गर्लफ्रेंड को लेकर भिड़े दो लड़के,वीडियो वायरल

Lagatar desk : फिल्ममेकर मोहित सूरी की म्यूज़िक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है. रिलीज़ के आठ दिन के भीतर ही फिल्म ने 160 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. सोशल मीडिय पर लोग तरह-तरह के रील्स और मीम्स बना रहे हैं.इसी बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 'सैयारा' देखने पहुंचे दो युवक सिनेमाघर के भीतर ही आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

gwalior

 

 

फिल्म के दौरान हुआ झगड़ा


जानकारी के अनुसार, घटना ग्वालियर के डीबी मॉल स्थित एक मल्टीप्लेक्स की है. दरअसल बीते दिन एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ‘सैयारा’ देखने गया था. इंटरवल के दौरान दोनों बाहर रिफ्रेश होने निकले, तभी वहां लड़की का एक्स बॉयफ्रेंड भी मौजूद था, जो वही फिल्म देखने आया था.

 

एक्स प्रेमी ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को किसी और के साथ देखकर अपना आपा खो दिया और मौजूदा बॉयफ्रेंड से बहस करने लगा. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. लात-घूंसे चलने लगे और हॉल के बाहर अफरा-तफरी मच गई.

 

वीडियो हुआ वायरल, पुलिस तक पहुंचा मामला


घटना के दौरान मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद मामला स्थानीय पुलिस तक भी पहुंचा.इस संबंध में सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. अगर शिकायत आती है तो पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी. सिनेमाघर की सुरक्षा टीम ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन दोनों युवक लड़ाई कर वहां से चले गए.

 

फिल्म 'सैयारा' की सफलता जारी


इन विवादों के बावजूद 'सैयारा' की लोकप्रियता कम नहीं हो रही है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. खासकर युवाओं के बीच फिल्म का संगीत और कहानी काफी पसंद की जा रही है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp