Search

चीनी दूतावास का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के दौरे पर पहुंचा

Ranchi :  भारत में स्थित चीनी दूतावास का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल आज झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) के दौरे पर पहुँचा. इस प्रतिनिधिमंडल में दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी - यांग ज़ियुहुआ (काउंसलर), झांग हैलिन (प्रथम सचिव), फांग बिन (तृतीय सचिव), डाई ज़ेरुई (अटैशे) और ली किन्यान (अटैशे) शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल का स्वागत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने किया. इस दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के सदस्य, विभागाध्यक्ष और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे.

 

अपने स्वागत संबोधन में कुलपति प्रो दास ने चीनी प्रतिनिधिमंडल को सीयूजे और विशेष रूप से विश्वविद्यालय के सुदूर पूर्व भाषा विभाग में चल रही चीनी भाषा और संस्कृति की शिक्षा की जानकारी दी. विभाग की उपलब्धियाँ, छात्रों की भागीदारी और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों को रेखांकित भी किया.

 

चर्चा के दौरान दोनों पक्षों के बीच शैक्षणिक और सांस्कृतिक सहयोग को लेकर कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ. विश्वविद्यालय ने भविष्य में अन्य विषयों में भी शैक्षणिक आदान-प्रदान कार्यक्रम (Academic Exchange Programmes) बढ़ाने की इच्छा जताई. इसके साथ ही चीनी भाषा और संस्कृति को लेकर छात्रों के लिए अधिक छात्रवृत्ति (Scholarships) प्रदान करने पर भी सहमति बनी.

 

सीएनकेआई (China National Knowledge Infrastructure) की सदस्यता, चीनी भाषा की पुस्तकें, संयुक्त अनुसंधान परियोजनाए और एक चीनी भाषा प्रयोगशाला की स्थापना जैसे प्रस्तावों पर भी गंभीर चर्चा हुई. सीयूजे ने चीन में विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल की वार्षिक यात्रा का भी प्रस्ताव रखा.प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय परिसर का दौरा भी किया जहां विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. संवाद सत्रों के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों ने अतिथियों से सीधे संवाद किया.

 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रमुख पदाधिकारी - भाषा संकाय की प्रमुख प्रो श्रेया भट्टाचार्जी, डीन अकादमिक प्रो मनोज कुमार, कुलसचिव के कोसल राव, वित्त अधिकारी पीके पंडा, परीक्षा नियंत्रक डॉ बीबी मिश्रा, सुदूर पूर्व भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रो रबिंद्रनाथ सरमा और विभाग के शिक्षकगण डॉ अर्पणा राज, डॉ संदीप बिस्वास और सुशांत कुमार भी उपस्थित रहे.

 

Uploaded Image

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp