Search

रांची से निकला जागरूकता रथ, अब गांव-गांव पहुंचेगी राशन योजनाओं की जानकारी

Ranchi : खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड सरकार ने आज से लोगों को अपनी योजनाओं की जानकारी देने के लिए जागरूकता रथ शुरू किया है.यह रथ रांची के समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

 

कार्यक्रम में अपर समाहर्त्ता राम नारायण सिंह और जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम गोपाल पाण्डेय मौजूद थे.इस रथ का मकसद है कि आम लोगों तक सरकार की अलग-अलग योजनाओं की सही जानकारी पहुंचे.रथ के जरिए लोगों को बताया जाएगा कि किस योजना के तहत कितना अनाज, नमक, दाल, चीनी और कपड़े मिलते हैं.

 

Uploaded Image

 

योजनाओं की झलक

अंत्योदय अन्न योजना (पीला कार्डधारी) – प्रति कार्ड 35 किलो अनाज बिल्कुल फ्री

गुलाबी और हरा कार्डधारी – प्रति सदस्य 5 किलो अनाज फ्री

सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना – हर 6 महीने में सिर्फ 10 रुपये में एक धोती/लुंगी और एक साड़ी

नमक, दाल और चीनी वितरण योजना – सस्ते दामों पर साम

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp