Search

तालाब-नदी बचाने और अतिक्रमण हटाने को लेकर उपायुक्त की सख्त बैठक

Ranchi :  जिले में तालाब, नदी और डैम को अतिक्रमण से बचाने के लिए आज (26 अगस्त 2025) उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई.बैठक में ऑनलाइन जुड़कर उपायुक्त ने कांके, हटिया और गेतलसूद डैम के आसपास हो रहे अतिक्रमण की रिपोर्ट मांगी और साफ कहा कि जिन लोगों को नोटिस मिला है, उनका कब्जा तुरंत हटाया जाए. हरमू, हिनू और भूसुर नदी के साथ-साथ शहर के तालाबों की भी समीक्षा की गई.

 

Uploaded Image

 

 

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि 

सभी जल स्त्रोतों को उनके पुराने नक्शे के हिसाब से चिन्हित किया जाए.

तालाब और नदी किनारे की सरकारी जमीन से तुरंत कब्जा हटे.

हर अंचल अधिकारी अपने-अपने इलाके में नियमित अभियान चलाएं.

अपर समाहर्त्ता को रोस्टर बनाने को कहा गया है, ताकि तय क्रम से कार्रवाई हो.


खास तौर पर पंचशील नगर की भी समीक्षा की गई, जहाँ हर साल बाढ़ जैसी स्थिति हो जाती है. उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि राजस्व नक्शे के हिसाब से जल स्रोतों के पास कोई भी अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं होगा.

 

बैठक में उपायुक्त ने जनता से भी अपील की 


तालाब और नदियाँ हमारी जिंदगी और पर्यावरण के लिए जरूरी हैं. इनकी रक्षा करना सबकी जिम्मेदारी है. कृपया जल स्रोतों के आसपास कब्जा न करें और प्रशासन को सहयोग दें.बैठक में सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार, नगर निगम के पदाधिकारी, पीएचईडी के इंजीनियर और कांके, ओरमांझी, अनगड़ा, बड़गाईं, शहर, अरगोड़ा, हेहल, रातू, नगड़ी और नामकुम के अंचल अधिकारी मौजूद रहे

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp