Ranchi : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बारे में लोगों को जानकारी देने और योजना के कामों को जल्दी आगे बढ़ाने के लिए आज रांची नगर निगम में 'अंगीकार 2025' के तहत आवास मेला लगाया गया. ये मेला नगर निगम के आठवें तल पर हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने की.
इस अभियान का मकसद है कि लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में ज्यादा जानें और योजना के काम तेजी से हों. इससे नए आवेदनों का सत्यापन जल्दी होगा और पहले से मंजूर घरों के निर्माण में भी गति आएगी.
मेले में क्या-क्या हुआ?
पीएम सूर्य घर योजना: रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन के इंजीनियर ने लोगों को बताया कि कैसे मुफ्त बिजली योजना का लाभ लिया जा सकता है.
एएचपी परियोजना: बैंक लोन से जुड़ी जानकारी दी गई.
पीएम स्वानिधि और पीएम विश्वकर्मा योजना: इन योजनाओं की पूरी जानकारी लाभुकों को समझाई गई.
गृह प्रवेश: योजना के तहत 5 लोगों को प्रतीकात्मक चाबी देकर उनके घर में प्रवेश कराया गया.
स्वास्थ्य शिविर: सदर अस्पताल की टीम ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच भी की.
कौन-कौन थे मौजूद?
अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार और गौतम प्रसाद साहू, साथ में सहायक निदेशक डीएमए, सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक, सीएलटीसी, पीएमएवाई शाखा के अधिकारी-कर्मी और लाभुक मौजूद थे.
Leave a Comment