Search

रांची में दुर्गोत्सव की धूम, कई पंडालों के आज खुलेंगे पट

Ranchi : रांची में दुर्गोत्सव का रंग चढ़ने लगा है. जगह-जगह भव्य पंडालों की सजावट पूरी हो चुकी है और मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. शहर के कई पंडाल पहले ही खुल चुके हैं. वहीं कई पंडाल आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.

Uploaded Image

आज जिन पंडालों में मां दुर्गा की झांकी श्रद्धालुओं के लिए खोली जाएगी, उनमें प्रमुख हैं -

. साउथ रेलवे कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति
. श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति, अरगोड़ा
. श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी, गोंदा टाउन कांके रोड
. हटिया स्टेशन दुर्गा पूजा समिति
. आदर्श दुर्गा पूजा समिति, लटमा हिल टंकी साइड, धुर्वा
. दुर्गा पूजा समिति, हटिया स्कूल मैदान
. शक्ति स्रोत संघ दुर्गा पूजा समिति, गाड़ी खाना चौक
. जागृति क्लब दुर्गा पूजा समिति, हटिया
. नेताजी नगर दुर्गा पूजा कमेटी, कांटाटोली

Uploaded Image

इससे पहले रांची के कई पंडालों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. इनमें शामिल हैं-

. बकरी बाजार, भारतीय युवक संघ
. सेवा सदन पथ, राजस्थान मित्र मंडल
. बांग्ला स्कूल, OCC क्लब
. मेन रोड, चंद्रशेखर आजाद
. बूटी मोड़, महाशक्ति दुर्गा पूजा
. रातु रोड, आरआर स्पोर्टिंग क्लब
. जिला स्कूल, श्री रामलला पूजा समिति
. लक्ष्मी नगर, न्यू सुयोदय क्लब
. हरमू, पंच मंदिर
. रेलवे स्टेशन
. बालकृष्ण स्कूल, ज्योति संगम
. श्री राम लाल दुर्गा पूजा, जिला स्कूल मैदान

 

रांची के विभिन्न हिस्सों में बने इन भव्य पंडालों में इस बार आकर्षक थीम, शानदार रोशनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी खास तैयारी की गई है. शाम होते ही पंडालों में रौनक और भी बढ़ जाती है.

 

श्रद्धालुओं में मां दुर्गा की झलक पाने की उत्सुकता साफ झलक रही है. आयोजकों की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp