Search

पुरुलिया रोड पर गिरा विशालकाय पेड़, बिजली की तार भी टूटी, आवागमन बाधित

Ranchi : पुरुलिया रोड पर सोमवार (9 जून) को सड़क पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया. इस वजह से वाहनों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. पेड़ गिरने की वजह से सर्जना चौक से डंगरा टोली चौक जाने वाला लेन पूरी तरह बंद हो गया है, जबकि डंगरा टोली से सर्जना चौक की तरफ आने वाला लेन आधा खुला है. इसी आधी सड़क से दोनों तरफ के वाहन किसी तरह गुजर रहे हैं.

 

पेड़ गिरने की घटना सुबह के करीब आठ बजे की बतायी जा रही है. खबर लिखे जाने तक पेड़ को हटाने का काम शुरू नहीं हुआ है. पेड़ नहीं हटाये जाने से दिन के 10 बजे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगनी शुरू हो गई है. अगर पेड़ को जल्द नहीं हटाया गया तो आज दिन भर इस सड़क पर जाम लगी रह सकती है. 

 

पेड़ को नहीं हटाये जाने की वजह से सड़क बंद है. लेकिन सर्जना चौक और मिशन चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान वाहनों के मार्ग को डायवर्ट नहीं कर रहे हैं. वाहन चालकों को यह पता नहीं चल पा रहा है कि आगे रास्ता ब्लॉक है. इस कारण इस सड़क पर जाम लगना शुरू हो गया है.

Uploaded Image

 

पेड़ गिरने से बिजली की मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है. बिजली की टूटी हुई तारों को सावधानी से हटाया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना या करंट का खतरा न रहे. सड़क से अवरोध हटाने के लिए पेड़ को काटकर हटाया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि रास्ता जल्द ही साफ कर दिया जाएगा और ट्रैफिक सामान्य हो जायेगा. गौरतलब है कि इस इलाके में शिक्षण संस्थान और कई कार्यालय हैं, जिससे यहां दिनभर लोगों की आवाजाही बनी रहती है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp