Palamu: पलामू जिले के पोलपोल निवासी 28 वर्षीय युवक संदीप सिंह की बेंगलुरु में निर्मम हत्या कर दी गई. 25 दिसंबर को कर्नाटक के कोलार इलाके में संदीप का गला रेतकर हत्या किए जाने की घटना सामने आई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
पोस्टमार्टम के बाद संदीप का शव बेंगलुरु से रांची होते हुए पलामू लाया गया. जैसे ही शव गांव पहुंचा, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में युवक का अंतिम संस्कार किया गया.
संदीप सिंह बेंगलुरु में एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे और वही परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे. उनकी असमय मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है.
परिजनों ने कंपनी के कॉन्ट्रैक्टर नूर सईद पाशा पर हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है. मृतक के भाई ने बताया कि पैसे के लेन-देन को लेकर कॉन्ट्रैक्टर के साथ विवाद चल रहा था और इसी विवाद के बाद संदीप की हत्या कर दी गई.
परिवार ने स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ कर्नाटक सरकार, राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. साथ ही दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की अपील की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment