Search

चतरा: पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बनाकर पीटा, 3 लाख लूट ले गये


Chatra: जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चतरा–इटखोरी मुख्य पथ पर स्थित पांडेयमहुआ गांव के पास इंदु फ्यूल पेट्रोल पंप पर रविवार देर रात करीब 12:40 बजे नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोलकर लगभग तीन लाख नकद की लूट कर ली. इस दौरान अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर रखा और विरोध करने पर उनकी बेरहमी से पिटाई भी की. इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


जानकारी के मुताबिक, लूटपाट की इस घटना को दो सफेद अपाचे बाइक पर सवार 5 से 6 नकाबपोश अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया. देर रात जब पेट्रोल पंप पर सन्नाटा पसरा हुआ था, तभी ये अपराधी पहुंचे और आते ही सीधे पंप के ऑफिस चेंबर में घुस गए.

 

ऑफिस में घुसते ही अपराधियों ने वहां मौजूद दो कर्मियों लातेहार निवासी दयानंद सिंह और गिद्धौर के सौरभ पांडे को तुरंत रिवॉल्वर के बल पर बंधक बना लिया. अपराधियों ने दोनों से कैश के बारे में से पूछताछ की. विरोध करने या बचने की कोशिश करने पर नकाबपोशों ने उन्हें लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा, जिससे वे पूरी तरह से दहशत में आ गए और कुछ भी करने में असमर्थ रहे. 

 

अपराधियों ने अपनी पहचान छिपाने की पूरी तैयारी कर रखी थी. जाते समय वे ऑफिस में लगा सीसीटीवी कैमरा, कंप्यूटर और वाई-फाई का पूरा सेटअप उखाड़ कर अपने साथ ले गए, ताकि पुलिस को कोई फुटेज या सुराग न मिल सके. यही नहीं उन्होंने दोनों बंधक बनाए गए कर्मियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए, जिन्हें बाद में घटनास्थल से कुछ दूरी पर फेंक दिया गया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp