New Delhi : चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई के सामने आज सोमवार को हंगामा हो गया. जानकारी के अनुसार एक वकील(राकेश किशोर) ने CJI की ओर जूता फेंकने का प्रयास किया. इस घटना से सुप्रीम कोर्ट में हड़कंप मच गया.
पुलिस द्वारा आरोपी वकील को हिरासत में लिये जाने की खबर है. बताया गया है कि घटना को समय जस्टिस गवई शांत बने रहे और कोर्ट में सुनवाई पहले की तरह चलती रही. CJI का कहना था कि ऐसी घटनाओं से उन्हें मुझे फर्क नहीं पड़ता.
सूत्रों के अनुसार कोर्ट में किसी केस में सुनवाई चल रही थी. तभी आरोपी वकील डेस्क के निकट पहुंचा और जूता उतार कर CJI की तरफ फेंकने का प्रयास किया. लेकिन कोर्ट में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया और बाहर ले गये.
लोगों ने वकील को कहते सुना, सनातन का अपमान नहीं सहेंगे. जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट बार में उस वकील को रजिस्ट्रेशन 2011 में हुआ था. इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
एक वकील ने घटना को दुखद करार दिया. कहा कि मामले का संबंध भगवान विष्णु की प्रतिमा को लेकर CJI द्वारा किया गया कमेंट था.
पिछले मंगलवार को सीजेआई ने यूनेस्को की विश्व धरोहर खजुराहो मंदिर परिसर स्थित जावरी मंदिर में भगवान विष्णु की सात फुट की मूर्ति के पुनर्निर्माण और पुनः स्थापित करने को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने याचिका खारिज करते हुए इसे प्रचार हित याचिका कहा था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment