Search

कुड़मी की ST मांग के विरोध में आदिवासी संगठनों की बड़ी बैठक, लिए जाएंगे निर्णय

Ranchi : कुड़मी को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में शुक्रवार को सिरमटोली सरना स्थल में आदिवासी संगठनों की अहम बैठक हुई. बैठक में मुंडा, भूमिज बेदिया, लोहरा, उरांव, संथाल, महली, करमाली और गौड़ समाज समेत कई आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए है.

 

रामगढ़ में हुए आदिवासियों के आक्रोश मार्च की समीक्षा करते हुए प्रतिनिधियों ने कहा कि आदिवासियत को मिटाने की साजिश कभी सफल नहीं होगी. देश के असली मालिक आदिवासी हैं और अपनी धरोहर की रक्षा के लिए हर हाल में संवैधानिक और बौद्धिक लड़ाई लड़ी जाएगी.

 

बैठक की अध्यक्षता पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने की. इसमें पूर्व मंत्री देवकुमार धान, टीएससी सदस्य नारायण उरांव, जिला परिषद सदस्य सरस्वती बेदिया, प्रेमशाही मुंडा, ओमप्रकाश मुर्मु, हीरालाल मुर्मु, बिनोद बेदिया, चंपा कुजूर, अलविन लकड़ा, पवन तिर्की समेत सैकड़ों प्रतिनिधि मौजूद हैं.

 

मुख्य निर्णय हो सकते हैं पारित 

  • कुड़मी एसटी मांग के विरोध में राज्यस्तरीय आंदोलन होगा.
  • आदिवासी संगठन राष्ट्रपति से मिलकर  स्थिति से अवगत कराएगा.
  • गांव-गांव में सामाजिक बैठक कर जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
  • आंदोलन के लिए कोर कमेटी का गठन होगा.
  • आंदोलन अनुशासित और संवैधानिक तरीके से आगे बढ़ेगा.


 रांची में जनसभा करने का लिया निर्णय

बैठक में यह भी तय किया गया कि रांची में विशाल जनसभा का आयोजन होगा. इसमें हजारों की संख्या में आदिवासी जुटकर कुड़मी को एसटी सूची में शामिल करने के प्रयासों का विरोध करेंगे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp