Palamu : दुर्गा पूजा के मौके पर झारखंड सरकार ने पलामू की महिलाओं को बड़ी राहत दी है. शुक्रवार से मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत लाभुक महिलाओं के बैंक खातों में अगस्त और सितंबर महीने की राशि भेजनी शुरू हो गई है.
बताते चलें कि पलामू में मंईयां योजना की 13वीं किस्त ना मिलने से संबंधित खबर lagatar.in में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी. इसके बाद विभाग ने इस पर संज्ञान लिया और लाभुकों को दो माह के लिए कुल 175 करोड रुपए राशि आवंटित की.
3.50 लाख महिलाओं के खाते में जाएगी एकमुश्त राशि
सामाजिक सुरक्षा विभाग ने पोर्टल से लाभुकों का डेटा डाउनलोड कर भुगतान के लिए बिल ट्रेजरी को भेज दिया गया है. अब सिलसिलेवार ढंग से महिलाओं के खाते में एक ही बार में पांच हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. इस बार पलामू की 3,50,993 महिलाओं के बैंक खाते में दो महीने की एकमुश्त राशि भेजी जाएगी.
लाभुकों की संख्या बढ़ी
पिछले भुगतान की तुलना में इस बार 2702 लाभुकों की संख्या बढ़ी है. सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रभारी सहायक निदेशक नीरज कुमार ने बताया कि शनिवार तक सभी लाभुकों के खाते में राशि पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
आवंटन के अभाव में नहीं मिल पाई थी राशि
गौरतलब है कि जुलाई माह में 3,48,291 महिलाओं को मंईयां योजना की राशि दी गई थी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आवंटन के अभाव में अगस्त और सितंबर की राशि नहीं मिल पाई थी. अब नवरात्रि पर सरकार ने लंबे समय से इंतजार कर रही महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment