Palamu : जिले में लाभुकों को अब तक मंईयां योजना की 3वीं किस्त नहीं मिली है. करमा पर्व पर ही 12 जिलों में 13वीं किस्त जारी कर दी गई थी. ऐसे में 10 दिन बीत जाने के बाद भी जिले में योजना की राशि नहीं मिलने पर महिलाओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. लाभुकों को योजना से नाम हटने का डर सता रहा है.
सीएसपी से लेकर ब्लॉक तक के चक्कर लगा रहीं महिलाएं
झारखंड सरकार ने करमा पूजा के अवसर पर योजना की 13वीं किस्त जारी करने का ऐलान किया था. लेकिन पलामू जिले को अब तक राशि का आवंटन नहीं हुआ है, जिसकी वजह से महिलाओं के खाते में राशि नहीं भेजी गई है. 13वीं किस्त नहीं मिलने से लाभुक निराश हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं योजना की राशि के लिए सीएसपी से लेकर प्रखंड कार्यालय तक चक्कर लगा रही हैं.
आवंटन के अभाव में भुगतान करने में हो रही देरी
इस बाबत जानकारी लेने पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग निदेशक नीरज कुमार ने बताया कि आवंटन नहीं होने के कारण अब तक लाभुकों को राशि नहीं भेजी गई है. हालांकि आवंटन मिलते ही अगले सप्ताह तक लाभुकों के खाते में पैसे भेजने का प्रयास किया जाएगा.
डेढ़ से दो हजार महिलाओं के जुड़ेंगे नाम
बताते चलें कि पलामू में अगस्त 2024 में 71,770, सितंबर में 3,41,895, अक्टूबर में 3,49,318, नवंबर में 3,56,724 और दिसंबर में 3,72,937 महिलाओं के खाते में मंईयां योजना की राशि भेजी गई थी. वहीं इस वर्ष मार्च महीने में 284006 महिलाओं को एक साथ तीन किस्त मिले थे.
जून महीने में 349080 लाभुकों के खाते में योजना की राशि भेजी गई थी. वहीं अगस्त में रक्षाबंधन पर 348291 महिलाओं को दो महीने की किस्त दी गई थी. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में लाभुकों को योजना राशि देने के लिए एक महीने में 87 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाता है
दुर्गा पूजा से पहले 14वीं किस्त देने का ऐलान
बता दें कि राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा से पहले योजना की 14वीं किस्त भी जारी करने का ऐलान कर दिया है. वहीं दीपावली व छठ से पहले 15वीं किस्त देने की बात कही है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, लाभुकों की संख्या इस महीने 3.50 लाख तक पहुंच सकती है. यानी इस महीने योजना में डेढ़ से दो हजार महिलाओं के नाम जुड़ सकते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment