Goilkera (Nitish Thakur) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोइलकेरा थाना क्षेत्र की कोतरोगढ़ा में एक व्यक्ति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. बुधवार को पुलिस ने कोतरोगढ़ा के पास खुले स्थान पर एक बोरे में वृद्ध का सिर व धड़ अलग किया हुआ शव बरामद किया.
शव की पहचान गोइलकेरा थाना क्षेत्र की सारुड़ा गांव निवासी 54 वर्षीय हरिनाथ लुगुन उर्फ मंगरा के रूप में की गई. बताया जाता है कि गुरुवार को कोतरोगढ़ा के खेत के समीप ग्रामीणों ने एक बोरे में सिर कटा शव देखा.
इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोइलकेरा थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. इस संबंध में गोइलकेरा थाना प्रभारी विक्रांत मुंडा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामले सामने आ रहा है,जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment