Dhanbad : गुरुवार सुबह बलियापुर बाईपास स्थित तपोवन कॉलोनी के समीप हुए सड़क हादसे में स्थानीय निवासी नारायण गुप्ता की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि श्री गुप्ता रोजाना की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तभी टीवीएस शोरूम के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.
इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और आक्रोश व्यक्त किया. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इस दर्दनाक हादसे से तपोवन कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में शोक और गुस्से का माहौल व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने और जिम्मेदार चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Leave a Comment