Ranchi : तेलंगाना–हैदराबाद के उन्नत स्वास्थ्य मॉडल को अब झारखंड में लागू करने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम बढ़ाया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विजन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के सहयोग से झारखंड में मेडिको सिटी और सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों की स्थापना की योजना पर काम शुरू हो गया है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि तेलंगाना में झारखंड भवन के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है और मार्च माह में इसके आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है. इसके साथ ही AIG सहित देश के कई बड़े और प्रतिष्ठित अस्पताल समूहों के साथ जल्द ही एमओयू किया जाएगा.
इन समझौतों के बाद झारखंड में ही हार्ट, किडनी, कैंसर और बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इससे राज्य के मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की मजबूरी से राहत मिलेगी. डॉ. अंसारी ने कहा कि झारखंड को स्वास्थ्य के पैरों पर खड़ा करना सरकार का संकल्प है और यह पहल उसी दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment