Ranchi : सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र अब नहीं रहे. लेकिन झारखंड में उनके प्रशंसक उनसे जुड़ी स्मृतियों को याद कर रहे हैं. धनबाद की वादियों में बसी तोपचांची झील ने एक समय बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र का दिल जीत लिया था.
1966 में आई फिल्म "मोहब्बत जिंदगी है" की शूटिंग के लिए धर्मेंद्र तोपचांची आए थे. यहां की खूबसूरती ने उन्हें इतना मोहित कर दिया कि उन्होंने झील में ही छलांग लगा दी थी. फिल्म के कुछ हिस्से तोपचांची झील, चांदमारी 9 नंबर खदान और न्यू स्टैंडर्ड लोदना में भी फिल्माए गए थे. उस वक्त धर्मेंद्र के साथ राजेश्वरी और महमूद भी तोपचांची आए थे.
घाटशिला में भी की थी फिल्म सत्यकाम की शूटिंग
सुपर स्टार धर्मेंद्र ने घर्मेंद्र दूसरी बार फिल्म की शूटिंग के लिए झारखंड आए थे. 1967 में धर्मेंद्र घाटशिला में फिल्म की शूटिंग की थी. उस वक्त उन्होंने घाटशिला में ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म "सत्यकाम" की शूटिंग की थी.इस फिल्म की शूटिंग फलगुदरी पहाड़ क्षेत्र में हुई थी. इस दौरान धर्मेंद्र लगभग तीन सप्ताह घाटशिला में रहे थे. उन्हें झारखंड की हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता बेहद पसंद आई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment