Ranchi : इन दिनों रांची में एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया और स्मार्टफोन्स पर तेजी से वायरल हो रही है. इस ऑडियो में पति-पत्नी के बीच तीखी बहस सुनी जा सकती है, जिसमें कथित तौर पर अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है. इसी मामले को लेकर आज प्रगति महिला समाज दर्पण की कार्यकर्ताओं ने विवेकानंद विद्या मंदिर के प्रिंसिपल को एक ज्ञापन सौंपा.
महिला संगठन ने आरोप लगाया है कि यह ऑडियो क्लिप स्कूल के कोऑर्डिनेटर के मोबाइल फोन से स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में साझा हुई थी. ज्ञापन में कहा गया है कि ऑडियो में कोऑर्डिनेटर द्वारा आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है. संगठन ने सवाल उठाया है कि यदि घर में इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, तो स्कूल में महिलाओं और छात्रों के साथ उनका व्यवहार कैसा होगा. इस आधार पर कोऑर्डिनेटर को तत्काल पद से हटाने और स्कूल से निष्कासित करने की मांग की गई है.
प्रगति महिला समाज दर्पण ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर इस मामले में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो स्कूल परिसर के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.प्रगति महिला समाज दर्पण की सचिव रेणुका देवी ने बताया कि स्कूल में कार्यरत लोगों और महिलाओं ने आवाज के आधार पर पुष्टि की, जिसके बाद यह सुनिश्चित किया गया कि वायरल ऑडियो में आवाज स्कूल कोऑर्डिनेटर की ही है. उन्होंने कहा कि कई दिनों की जांच-पड़ताल के बाद आज ज्ञापन सौंपा गया है.
वहीं दूसरी ओर स्कूल के कोऑर्डिनेटर समरेंद्र प्रसाद सिंह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे उनके खिलाफ साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह क्लब से जुड़े कुछ लोगों द्वारा उनके घरेलू मामले को हथियार बनाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. समरेंद्र प्रसाद सिंह ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी पत्नी को उनसे कोई शिकायत है तो वह कानूनी कार्रवाई कर सकती हैं, लेकिन फिलहाल यह पूरा मामला कुछ लोगों द्वारा अपने स्वार्थ साधने के लिए उछाला जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment